Saturday, October 25

कर्फ्यू का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही पुलिस, सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी

भोपाल | जनता कर्फ्यू के सफल और टोटल लॉक डाउन के असफल हो जाने के बाद भोपाल और जबलपुर शहर में देर रात से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। लेकिन दोनों ही शहरों से जो खबरें मिल रही है उसके मुताबिक यहां कर्फ्यू का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वाहनों की आवाजाही जारी है और कॉलोनियों और बस्तियों की छोटी-छोटी दुकाने खुली हुई है। इन दुकानों पर सामान लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है।भोपाल के पुराने शहर के जहांगीराबाद, टीला जमालपुरा, काजी कैंप, आरिफ नगर सहित कई स्थानों पर दुकाने सुबह से खुली हुई हैं। वहीं जबलपुर के भी कुछ इलाकों में दुकान खुले होने की सूचना है। उधर, ग्वालियर में प्रशासन के आदेश के बाबजूद भी अटल बिहारी वाजपेयी सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ग्वालियर में शिक्षकों को बुलाया गया है।