Sunday, October 19

भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे – माइकल जे रेयान

नईदिल्ली | दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी दुनिया कई तरह के प्रयास कर रही हैं | लेकिन भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना को फैलने से रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासो की डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने तारीफ़ की हैं उन्होंने भारत द्वारा किये जा रहे प्रयासों की तारीफ़ करते हुए कहा की भारत चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है और इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होता है उससे ज्यादा हद तक कोरोना वायरस का भविष्य निर्धारित होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे.माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत ने साइलेंट कीलर कही जाने वाली 2 गंभीर बीमारियों (स्मॉल पॉक्स और पोलियो) के उन्मूलन में दुनिया की अगुवाई की. भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में भी जबरदस्त क्षमता है कि वे अपने समुदायों और नागरिक समाजों को एकत्र करें.