Saturday, October 25

दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

खेलजगत | भारतीय फुटबॉलर और दो बार के ओलिंपियन पिके बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। 83 साल के पीके बनर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे दो सप्ताह से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।पीके बनर्जी के परिजनों ने बताया कि इस महान फुटबॉलर ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। वे पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। वे पिछले कुछ समय से निमोनिया और श्वास की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें पर्किन्सन, दिल की बीमारी और भूलने की बीमारी भी थी। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। उनका जन्म 23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी में हुआ था। उन्होंने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।