Wednesday, October 22

भारत में कोरोनावायरस स्थानीय स्तर पर पहुंचा – रिपोर्ट

नईदिल्ली | पूरी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रहे कोरोना बायरस के मामले में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनशन ने एक रिपोेर्ट जारी हैं जिसमे कहा गया हैं की भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंच चुका है अगर हालात संभाले नहीं गए तो यह तीसरे स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में चला जाएगा. तीसरे दौर में संक्रमण के पहुंच जाने के बाद इसे संभालना मुश्किल होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 19 मार्च को 14 नए केस सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के स्थानीय स्तर (लोकल ट्रांसमिशन) पर पहुंचने का मतलब ये हैं कि जब यह खबर आए कि फलां व्यक्ति कोरोना पीड़ित है और वह इस भौगोलिक लोकेशन पर है. जब उस लोकेशन पर पहुंचे तो वह व्यक्ति उसी जगह मिले.