
भोपाल | पूरे देश में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्यसरकार और केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं | वही पुलिस द्वारा कोरोनावायरस की अफवाह फैलाने वाले लोगो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं | पुलिस ने कोरोनावायरस के मरीजों के दो मरीजों के होने की झूटी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं दरअसल नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पुलिस ने कोरोना के दो मरीज होने की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को भी जेल भेज दिया है। देश में संभवत: यह पहली कार्रवाई है जबकि प्रशासन ने कोरोना की अफवाह फैलाने वाले को चंद घंटो में ही ढूंढकर न केवल गिरफ्तार किया बल्कि जेल भेजा।गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने बताया कि पुरानी मंडी के पास रहने वाले लोहा सीमेंट व्यापारी कमलेश साहू (27) ने गुरुवार को सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल किया था कि गोवा से लौटकर आए गोटेगांव के दो लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इस गलत मैसेज की जानकारी जैसे ही लगी तो मैसेज करने वाले की तलाश की गई और कमलेश को गिरफ्तार किया।
