Tuesday, October 21

निर्भया केस के आरोपी अक्षय की पत्नी ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी फांसी के एक पहले होगी सुनवाई

नईदिल्ली | निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने मंगलवार को कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। औरंगाबाद परिवार न्यायालय में लगाई अर्जी में पुनीता ने कहा है कि उनके पति को दु्ष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया है। उन्हें फांसी की सजा दी जानी है। हालांकि, वे निर्दोष हैं और ऐसे में वह विधवा बनकर नहीं रहना चाहती। इसलिए उसे अपने पति से तलाक चाहिए। कोर्ट ने 19 मार्च को इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय की है।

बता दे की निर्भया कांड में जिन चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, उसमें बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड का अक्षय ठाकुर भी शामिल है। निर्भया के सभी दोषियों विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता और मुकेश को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है। गैंगरेप के चारों दोषियों ने अपनी सजा माफ कराने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चारों दोषियों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। ऐसे में तलाक की अर्जी लगाये जाने पर फांसी की सजा में देरी हो सकती हैं