Wednesday, October 22

भाजपा के असंतुष्ट और एनसीपी-बीटीपी विधायक हमारे संपर्क में – अमित चाबड़ा

जयपुर | मध्यप्रदेश और गुजरात में चल रही राजनितिक उठापटक के बीच गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा उम्मीदवार शक्ति सिंह गौहिल और भरत सिंह सोलंकी समेत 9 बड़े नेता भी जयपुर पहुंचे हैं। सभी को शिव विलास होटल में ठहराया गया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने दावा किया- “एनसीपी और बीटीपी के नेताओं के साथ बात हुई है। भाजपा के नाराज एमएलए भी हमारे संपर्क में हैं।” उन सभी बातों पर डीटेल से चर्चा हुई, जिसके बाद रिजॉल्यूशन पास किया है कि आने वाले चुनाव में जो फैसला लेना होगा, उसके लिए सोनिया गांधी अंतिम निर्णय लेंगी। हमारे ऑब्जर्वर सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे। बता दे की गुजरात कांग्रेस के 5 विधायकों प्रवीण मारू, मंगल गावित, सोमाभाई पटेल, जेवी काकड़िया और प्रद्युम्न जडेजा ने रविवार को इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफे विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को मंजूर कर लिए। इसके बाद कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था।