Thursday, October 23

कल सुबह सुप्रीम कोर्ट करेगा फ्लोर टेस्ट करवाने की सुनवाई

भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष और सीएम को नोटिस जारी कर बुधवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई का समय दिया। शिवराज के वकील मुकुल रोहतगी ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताकर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया था। कांग्रेस की ओर से आज हुई सुनवाई के दौरान कोई भी मौजूद नहीं था। सुनवाई के दौरान राजभवन को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उधर इस बीच चिन्मय मिश्र और सचिन जैन के द्वारा भी इस मामले में नागरिक याचिका दायर की गई है। इसके पहले बेंगलुरु में मौजूद विधायक सामने आए और कहा कि हम बंधक नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इन विधायकों ने कहा कि हमने इस्‍तीफा सौंपा था लेकिन 22 में से सिर्फ 6 का ही मंजूर किया गया।