Wednesday, October 22

कोरोना वायरस से भारत में हुयी तीसरी मौत

मुंबई | देश में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत हुई है। मुंबई में कोरोना से प्रभावित 64 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक हाल ही में दुबई से लौटे थे। कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चलने के बाद उनको हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार न होने पर उनको कस्तुरबा अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक घाटकोपर के रहने वाले थे। कोरोना से मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और बीएमसी ने इस पूरे इलाके की निगरानी कर रही है।