
खेलजगत | कोरोनावायरस के संक्रमण से स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का निधन हो गया हैं | हालांकि कुछ मिडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा हैं की ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे। एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर फ्रांसिस्को ग्रेसिया के निधन की जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।
