
नईदिल्ली | तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के आज दो नए मामले सामने आये हैं नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है. दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है. इसी के साथ भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगो की कुल संख्या 126 तक पहुंच चुकी हैं तो वही दूसरी और भारत सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो के डिस्चार्ज पोलिसी में बड़ा बदलाब किया हैं | नयी पोलिसी के तहत अब 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है, .क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है. क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है.
