Wednesday, October 22

सड़कों पर लगाएंगे वॉश बेसिन – अरविंद केजरीवाल

नईदिल्ली | देश भर में फ़ैल रहे कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं इसके चलते कई प्रदेशो में स्कूलों और कालेजों की छुट्टी हो गयी हैं | वही दिल्ली सरकार अब सड़को पर वॉश बेसिन लगाने जा रही हैं बता दे की कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 50 से अधिक की भीड़ को कहीं भी परमिशन नहीं देंगे.

50 से ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम नही होंगे. हम लोगों से अपील करते हैं कि वह अपनी शादी को टाल दें. अगर बहुत जरूरी हो तो ही शादी करें, वरना तारीख आगे बढ़ा दें.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना के सात केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है. दो लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. चार लोगों का इलाज चल रहा है और जल्द ही वह सही होकर घर चले जाएंगे. मरीजों को जहां-जहां आइसोलेट करने की जरूरत है, हम वहां कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, जिन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है.