Wednesday, October 22

कश्मीर के गवर्नर दारू पीते हैं, गोल्फ खेलते हैं – सत्य प्रकाश मालिक

गोवा | जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर एबं गोवा के बर्तमान गवर्नर सत्यपाल मालिक रविवार को अपने पैतृक गांव हिसावदा पहुंचे थे, अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने एक सभा को भी सम्बोधित क्या इस दौरान उन्होंने उन्होंने एक विवादित बयान दिया और कहा की गवर्नर का कोई काम नहीं होता। कश्मीर में जो गवर्नर होता है वह अक्सर दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। बाकी जगह जो गवर्नर होते हैं वे आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में नहीं पड़ते।