
भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से आगामी घटनाक्रम पर चर्चा की। कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना संभव नहीं है। अभी सदन में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक है। सत्र में शामिल होने भाजपा विधायक तीन बसों में बैठकर मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए निकले। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेता इनके साथ मौजूद रहे। बसों के आगे-पीछे नेता कार से चलते रहे। विधानसभा के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को प्रवेश दिया गया, बाहरी गेट से ही जांच हो रही है।
बिना आधार या पैनकार्ड और विधानसभा प्रवेश पत्र के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच देर रात सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद बोले, विधानसभा में स्पीकर तय करेंगे कि आज Floor Test होगा या नहीं। सीएम यह भी कहते रहे कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। इस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि सरकार इससे बचना चाहती है, क्योंकि उसके पास बहुमत नहीं है, सदन का कामकाज स्पीकर तय नहीं करते, सरकार करती है। इससे पहले जारी हुई मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यसूची में राज्यपाल के अभिभाषण का जिक्र है, इसमें फ्लोर टेस्ट की बात नहीं