Wednesday, October 22

अस्पतालों में छुट्टी के दिन भी खुली रहेंगी ओपीडी

गंजबासौदा | देश भर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते गंजबासौदा का शासकीय जन चिकित्सालय के ओपीडी अब अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे वही नगर पालिका ने भी नागरिको से अपील की हैं की यदि आवश्यक न हो तो लोग भीड़ में जाने से बचे शासकीय अस्पताल के बीएमओ डॉ. रविंद्र चिढ़ार ने बताया की रंगपंचमी पर भीड़ रहती हैं इसमें वायरस का खतरा ज्यादा रहता हैं इसको देखते हुए अवकाश के दिनों में भी ओपीडी की स्वस्थ सेवाएं जारी रहेंगी, वही दूसरी और कोरोनावायरस के खतरे भांपते हुए प्रशासन ने सिनेमाघर को भी 14 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं |