
अनूपपुर | अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत एक बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं | घटना की जानकारी लगने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार जारी हैं | तो वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं |