
नईदिल्ली | जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के दौरान सुरक्षा की दृस्टी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्लाह को राज्य सरकार ने उनके ही घर में नजरबन्द कर दिया था | राज्य सरकार ने शुक्रवार को नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया. अनुच्छेद-370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था. उन्हें अपने घर पर ही नजरबंद किया गया था. करीब 7 महीने बाद सरकार ने उनकी नजरबंदी को खत्म किया है.