Wednesday, October 22

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हुयी

नईदिल्ली | देश भर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या अब 50 हो गयी हैं | पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं. पुणे में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद 3 और लोगों में लक्षण पाए गए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है.बताया जा रहा है कि दुबई से भारत लौटे पुणे के पति-पत्नी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि बाद इन दोनों के संपर्क में आए 3 लोगों को भी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुणे में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 19 संदिग्धों की जांच जारी है.