
रायपुर | केंद्रीय मंत्री ठाकुर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आयकर विभाग कोई कार्रवाई करता है तो पूरी जानकारी के बाद ही करता है। इनकम टैक्स चोरी देश के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि क्या ईमानदारी से काम करने वाला व्यक्ति कभी चाहेगा कि वो टैक्स भरे और कोई आयकर की चोरी करता रहे। छापामारी विभाग के अधिकारियों का काम है। यदि सैकड़ों करोड़ की कर चोरी पकड़ी जाती है तो प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आयकर छापों की जानकारी किसी को नहीं होती, फिर चाहे वह केंद्रीय मंत्री हो या फिर मुख्यमंत्री।