Sunday, October 19

ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर 3 की मौत

जगदलपुर | छत्तीसग़ढ के जगदलपुर में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी एक टक्कर में तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वक रायपुर जाने वाली बस की डिग्गी में सामान रख रहे थे। हादसे के बाद आगे जाकर ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रुक गई। इसके बाद चालक उतरकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना परपा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। मारे गए युवकों के बारे में पता चला है कि वे बलोदाबाजार के रहने वाले थे, जबकि एक युवक बस का ही हेल्पर था। फिलहाल तीनों युवकों के नाम और पते अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस युवकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।