
जयपुर | लगातर बदल रहे मौसम के चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाको में बारिश की चेतावनी दी हैं | मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 मार्च के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग में कंही-कंही मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, बिजली चमकने तथा 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बाहर मार्च को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग कंही-कंही ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं पिछले सप्ताह चले बारिश और ओलावृष्टि के दौर से राज्य में ठंड लौट आई है। रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। अजमेर में तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 15.1 से 13.5 डिग्री पर आ गया तो जयपुर में तापमान 12.7 से बढ़कर 14.4 डिग्री पर आ गया।