Wednesday, October 22

इटली में कोरोनावायरस के एक दिन में 4636 नए केस आये सामने

इटली | चीन से जन्मे जानलेवा कोरोनावायरस का केंद्र अब इटली बनता जा रहा हैं, इटली मे एक इस वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं | इटली इस वायरस के कारण अभी तक 233 लोगो की मौत हो चुकी हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1,247 के एक दिन के रिकॉर्ड से बढ़कर 5,883 हो गई. इटली में चीन के बाहर किसी भी देश की सबसे अधिक मौतें और चीन और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरा सबसे अधिक संक्रमण दर्ज किया है.इटली के कोरिएरे डेला सेरा अखबार और अन्य मीडिया संस्थानों को मिले सरकारी प्रस्ताव के एक मसौदे में कहा गया है कि 3 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में और बाहर लोगों की आवाजाही को गंभीर रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा. मिलान इटली की वित्तीय राजधानी है और इसकी आबादी 14 लाख से कम है. संपूर्ण लोम्बार्डी क्षेत्र 1 करोड़ लोगों का घर है.