Wednesday, October 22

पार्षद ताहिर हुसैन का मोबाइल और पिस्तौल जप्त की जाँच के लिए भेजी

नईदिल्ली | दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार किये गए पार्षद ताहिर हुसैन से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही हैं इस दौरान दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्ताैल, कई कारतूस और माेबाइल फाेन बरामद किए हैं।पिस्तौल से फायरिंग की गई या नहीं, इसकी जांच के लिए उसे फाेरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। माेबाइल डेटा की भी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्राें ने कहा है कि दंगाें के बाद फरारी के दाैरान ताहिर हुसैन काे छुपाने में 3 से 4 लाेगाें की मदद की। ये सभी लाेग मुस्तफाबाद के हैं। आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के दौरान आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है।