Saturday, October 25

बसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट ले लिया संन्यास

खेलजगत | भारतीय टीम के खिलाड़ी बसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिए हैं | उन्होंने भारत के लिए आखरी मैच 2008 में कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था | वसीम जाफर ने 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए हैं. उन्होंने 57 शतक और 91 अर्द्धशतक जड़े. नाबाद 314 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने 2000 और 2008 के बीच 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच शतकों और 11 अर्द्धशतकों सहित 1944 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 8 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं.