Monday, September 22

विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान : अजमल

कराची। निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल का मानना है कि पाकिस्तान 14 फरवरी से होने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगा।

37 वर्षीय अजमल के अनुसार विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने कहा- ‘ पाकिस्तान की गेंदबाजी सशक्त नहीं है और यदि मोहममद हफीज को क्लियरेंस नहीं मिलता है तो गेंदबाजी और कमजोर हो जाएगी।’

अजमल अपने गेंदबाजी एक्शन की आईसीसी से आधिकारिक जांच के लिए इस सप्ताह चेन्नई जाएंगे। उनका मानना है कि उनके और हफीज की अनुपस्थिति में टीम की गेंदबाजी बहुत कमजोर हो जाएगी। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बहुत शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि टीम के जीत के अवसर बन सके। वैसे इसके बावजूद वे टीम को सेमीफाइनल में पहुंचते हुए नहीं देख रहे हैं। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें फॉर्म में है, इसके चलते ये चारों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।courtesy

betwaanchal news
betwaanchal news

naiduniya