
इटली | चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा हैं लेकिन इस कोरोनावायरस ने चीन के बाद अपना सबसे ज्यादा प्रभाव इटली पर डाला हैं इटली में पिछले दो हफ्ते में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है.तो वही एक दिन इस वायरस से मरने वालो की संख्या 49 हैं | टली के लाजियो में शुक्रवार को कोरोना से एक और मौत की खरब आई थी, जो रोम और उसके बाहरी इराके में शामिल है. हालांकि, दक्षिण में कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. बीते बुधवार को बारी शहर के आसपास पुगलिया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में पहली और एक मात्र संक्रमण की पुष्टि हुई.