
मुजफ्फरपुर। विहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगो की मौत हो गयी हैं | और चार लोग घायल हो गए बताया जा रहा हैं कि नेशनल हाईवे 28 पर एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आपस में टक्कर हो गयी इस टक्कर में 11 लोगो के मारे जाने खबर हैं | भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा अल सुबह हुआ जब स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर लोग स्कॉर्पियो सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर थे। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी। जिस स्कॉर्पियो से ट्रैक्टर की टक्कर हुई वो यूपी में रजिस्टर्ड थी।