Tuesday, October 21

बेटे ने पिता की लाठियों से पीट पीट कर की हत्या

कोडरमा. सतगांवा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक पुत्र ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भखरा निवासी 55 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में जबकि आरोपी की पहचान मृतक के बेटे 24 वर्षीय गौतम सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वारदात का मुख्य कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक के परिजन के मुताबिक, महेंद्र सिंह और गौतम सिंह दोनों एक ही जगह बैठकर शराब पी रहे थे और फिर वे घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान घरेलू विवाद को लेकर दोनों आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे। इसी दौरान गौतम ने लाठी-डंडे से पिता की जमकर पिटाई कर दी जिससे घटनास्थल पर ही महेंद्र सिंह की मौत हो गई।