Sunday, October 19

यस बैंक के खाताधारकों अब नहीं कर पाएंगे डिजिटल पेमेंट

नईदिल्ली | यस बैंक के खाताधारकों के लिए एक और बुरी खबर आ चुकी हैं , भीम, गूगल पे, फ़ोन पे से अब ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे | बता दे की सरकार ने निजी क्षेत्र के इस बैक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगा दी है। साथ ही खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपए तय कर दी है। इसके बाद यस बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोग रात में एटीएम पर पहुंचने लगे और पैसे निकालने की होड़ मच गई। देखते ही देखते एटीएम खाली हो गए। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें यस बैंक या सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस तरह उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी होली बिगड़ गई है आरबआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि समस्या का हल निकालने के लिए आपको बैंक और मैनेजमेंट को समय देना होता है, ताकि वे जरूरी कदम उठा सकें। हमने यही किया। आरबीआई ने जब देखा कि इससे काम नहीं हो रहा है तो दखल दिया।