
मथुरा | देश भर में कोरोनावायरस से लोगो के संक्रमित होने की खबरों के चलते मथुरा के इस्कॉन मंदिर के पीआरओ सौरभ दास ने विदेशी भक्तो से अनुरोध किया हैं की विदेशी नागरिकों से अपील करते हैं कि आप दो महीने के लिए मंदिर का दौरा ना करें. अगर कोई विदेशी नागरिक मंदिर का दौरा करना चाहता है, तो उसे मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा.मंदिर की ओर से कहा गया है कि मेडिकल सर्टिफिकेट में इस बात की पुष्टि होनी चाहिए कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. गौरतलब है कि वृंदावन-मथुरा में मनाई जाने वाली होली की धूम दुनियाभर में होती है और विदेशी सैलानी यहां होली का त्योहार मनाने के लिए आते हैं. लेकिन इस बार इस कोरोनावायरस के कारण लोगो पर प्रतिवंध लगाने का निर्णय लिया गया हैं |