
फिरोजपुर | पंजाब के फिरोजपुर के फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर गांव नवा किला के समीप यात्रियों से भरा हुआ सवारी ऑटो एक जानवर से टकरा कर पलट गया ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार 2 की माैत हाे गई जबकि 3 लाेग गंभीर घायल हाे गए। 2 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया है। मृतकों में एक बीएसएफ जवान शामिल हैं कहा जा रहा हैं की जवान अपनी छुट्टिया खत्म कर अपनी डयूटी पर जा रहा था | लेकिन हादसा हो गया |
एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार रात फिरोजपुर से ऑटो में बैठकर बीएसएफ की 124 बटालियन के 2 जवान जलालाबाद निकले थे। रास्ते में दो लाेग और बैठ गए। उन्होंने बताया कि जब ऑटो जब गांव नवां किला के समीप पहुंचा तो सड़क पर घूम रहे पशुओं से ऑटो की टक्कर हो गई। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए व ऑटो सवार 2 व्यक्ति जिनमें एक बीएसएफ के जवान बप्पी कुमार की मौके पर मौत हो गई। मृतक बप्पी कुमार वासी वेस्ट बंगाल (बीएसएफ) व चनन सिंह वासी बेटू कदीम के रूप में हुई है।