
नारायणपुर | छत्तीसग़ढ के नारायणपुर में पुलिस जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद के सर में गोली मार ली जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई | गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो वह नीचे गिरा पड़ा था। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की पुष्टि आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने की है। जवान का नाम अनिल यादव था और वह सीएएफ की 16वीं बटालियन कैंप में ओरक्षा थाना क्षेत्र में तैनात था।