
खेलजगत | आज महिला विश्व कप मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था जो लगातार हो रही बारिश की भेट चढ़ गया | आईसीसी के नियमो के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को बिना एक भी गेंद खेले फ़ाइनल में खेलने का मौका मिल गया हैं | आईसीसी के नियमों के हिसाब से यदि सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ेंगे तो ग्रुप स्तर पर अच्छे क्रम में रहने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। भारत ग्रुप ए में पहले क्रम पर रहा था जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे क्रम पर था। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल की टीमों में दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में पहले क्रम पर था जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में दूसरे क्रम पर। इसके मद्देनजर यदि दोनों सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ने की स्थिति में भारत और द. अफ्रीका आगे बढ़ेंगे।