Wednesday, October 22

निर्भया केस के आरोपी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति ने की ख़ारिज

नईदिल्ली | निर्भया केस के चारो आरोपियों को फ़ासी की सजा मिलना अब तय हो गया हैं | आरोपी पवन गुप्ता की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ख़ारिज कर दिया हैं | अब इन आरोपियों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा हैं | सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद उसने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इसी आधार पर ट्रायल कोर्ट ने दोषियों की फांसी तीसरी बार टाल दी थी। दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर फांसी को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई थी। इसे खारिज करते हुए जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने कहा था कि सजा पर पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।