Wednesday, October 22

आईपीएल विजेता को इस बार प्राइज मनी में 50 प्रतिशत कम रकम मिलेगी

खेलजगत | पैसों से लबरेज इंडियन प्रीमियर लीग पर भी इस बार मंदी की मार का प्रभाव पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल की प्राइज मनी में भारी कटौती करने का प्रस्ताव किया है। इसके अनुसार इस बार विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की बजाए 10 करोड़ रुपए ही प्रदान किए जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को एक पत्र भेजा है जिसमें प्राइज मनी में 50 प्रतिशत कटौती के बारे में बताया गया है। इस पत्र के अनुसार इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10 करोड़ रुपए प्राइज मनी प्रदान की जाएगी। उपविजेता टीम को 6.25 करोड़ रुपए पर संतोष करना पड़ेगा जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम 4.37 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।