
नईदिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट कर जानकारी दे गयी थी की वह कोरोनावायरस के चलते किसी भी होली मिलान समारोह में शामिल नहीं होंगे| प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस साल किसी भी होली मिलान समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया हैं | इस बाद की जानकारी अमित शाह ने ट्वीट कर दी उन्होंने ट्वीट कर कहा की हम भारतीयों के लिए होली एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर, मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।मैं सभी से सार्वजनिक समारोहों से बचने और अपनी और अपने परिवार की अच्छी देखभाल करने की भी अपील करता हूं।