Wednesday, October 22

बाड़े में गिरा युवक बाघनी ने हमला कर ली जान

रांची | रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में घूमने आये एक युवक पर बाघनी ने हमला कर दिया इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी | युवक बाड़े में कैसे पंहुचा इस बाद की जाँच कर्मचारियों द्वारा की जा रही हैं | हालांकि उद्यान के एक कर्मी ने बताया कि युवक बाघिन के बाड़े के केज के पास एक पेड़ पर झूल रहा था। इसी वक्त युवक बाड़े में गिर गया। युवक के गिरने के बाद बाघिन उसके पास पहुंची और पंजा से उसे मार डाला। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने खुद छलांग लगाई और बाड़े में कूदा। इसके बाद बाघिन के पास आने पर युवक ने उसे प्रणाम भी किया। बताया जा रहा हैं की युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इधर, युवक अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसकी भी जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उद्यान को बंद करवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। डॉक्टरों की टीम भी मौके पर तैनात है।