Wednesday, October 22

57 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल के दाम 67 पैसे कम हुए

भोपाल | पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं |आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया और यह मंगलवार के स्तर पर बनी हुई हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 71.44 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 64.03 रुपए लीटर हैं। 26 फरवरी के बाद से लेकर बुधवार तक तेल के दाम लगातार घटे हैं और 57 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 67 पैसे कम हुए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है और इसमें ज्यादातर वक्त इनकी कीमतें कम ही हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इनमें और राहत मिल सकती है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के समूह ओपेक की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली छमाही में कच्चे तेल की वैश्विक मांग कम रह सकती है।