Tuesday, October 21

कोहली की तकनीक बिल्कुल सही, यह सिर्फ बुरा दौर – इंजमाम उल हक

खेलजगत | न्यूजीलैंड द्वारा भारत को दो टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर लोग नाराज हो रहे हैं | विराट कोहली का बल्ला दोनों टेस्ट मैच में खामोश रहा हैं | न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में विराट सिर्फ 38 रन बना पाए। उनसे ज्यादा रन (44) तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बनाए जिसकी आलोचना कोहली को झेलनी पड़ रही हैं | इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कोहली का वचाव किया हैं |

इंजमाम ने कोहली का बचाव करते हुए कहा की “मैं हैरान हूं कि लोग विराट की तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं। क्या आप भूल गए कि उसने इसी तकनीक से 70 शतक लगाए हैं। कोई कहता है कि उसका बल्ला गली की तरफ से आता है। कोई कहता है बैकलिफ्ट ज्यादा है। ऐसा कुछ नहीं है। हर खिलाड़ी के कॅरियर में ये दौर आता है। जब वो खुद से लड़ रहा होता है। मैं एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि विराट अब पहले से ज्यादा रन बनाएगा। मोहम्मद यूसुफ के साथ भी यही हुआ था। वो मेरे पास आया तो मैंने उससे सिर्फ इतना कहा कि कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। तुमने इसी टेक्नीक से हजारों रन बनाए हैं।”