Sunday, October 19

तेज रफतार बस ने बाइक को मारी टक्कर चार की हुयी मौके पर मौत

चित्तौडग़ढ़ | चित्तौडग़ढ़ के रावतभाटा इलाके में एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक पर सवार चार लोग को टक्कर मार दी | टक्कर इतनी तेज थी की घटना स्थल पर ही चारो की मौत हो गयी | चारों भील आदीवासी परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चारों के शवों को पोस्टमार्ट्म के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। शव भी काफी देर सड़क पर ही पड़े रहे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया है। बस को भी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।