Saturday, October 18

निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज

नईदिल्ली | निर्भया केस के आरोपियों में शामिल आरोपी वन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब पवन के पास राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने का आखिरी विकल्प बचा है। अगर पवन दया याचिका दायर करता है और इसकी जानकारी पटियाला हाउस कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के समय जानकारी दी जाती है तो 3 मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाई जा सकती है। पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने की मांग की थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा की सजा पर पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरा डेथ वॉरंट जारी करते हुए चारों को फांसी दिए जाने की तारीख 3 मार्च तय की थी।इससे पहले, शनिवार को दोषी अक्षय सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपील दायर कर 3 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया और 2 मार्च तक जवाब मांगा था। अक्षय ने याचिका में कहा कि उसने नई दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है और इस पर अब तक फैसला नहीं हुआ। उसके वकील के मुताबिक, पिछली दया याचिका में पूरे तथ्य नहीं थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी।