
गंजबासोदा| नगर के कालाबाग में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के तीन खम्बे क्षतिग्रस्त हो गए | जिससे इलाके में बिजली सेवा प्रभावित हुए | इलाके में रहने वाले लोगो द्वारा इसकी शिकायत विभाग में की गयी तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विजली सेवा बहाल की सड़क पर क्रासिंग के दौरान हैवी वाहनों के लिए सड़क के किनारे लगे ये पोल् समस्या पैदा करते हैं | इसी के कारण वाहन की टक्कर या रगड़ से ये पोल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं कहा जा रहा हैं की इस पोल का निर्माण घटिया निर्माण सामग्री से किया जा रहा हैं जिससे ये पोल अधिक समय तक नहीं टिक पाते हैं |