
खेल जगत | गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल (55) और टॉम लाथम (52) के बीच हुई शतकीय भागीदारी से न्यूजीलैंड ने सोमवार को भारत को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने मैच के तीसरे ही दिन 132 रनों के टारगेट को 36 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने इस दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से रौंदा था, जिसके बाद कीवी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड ने 17 साल बाद भारत का टेस्ट सीरीज में सफाया किया है। इससे पहले दिसंबर 2002 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था। भारत 360 अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड 180 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया।