
नईदिल्ली | दिल्ली में हुयी हिंसा मे अभी तक दिल्ली पुलिस ने अब तक 167 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने 870 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर 13 मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी जांच चल रही है और यह संख्या बढ़ सकती है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पुलिस की नजर बनी हुई है। 36 मामले हथियारों के प्रयोग के लिए भी दर्ज किए गए।
तो वही दूसरी और नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से शाहीन बाग में बैठे लोगो की सुरक्षा में लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके में 144 धारा लगा दी हैं | हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने यहां मार्च निकालने की बात कही है। ज्वाइंट कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों के एकत्रित होने और प्रदर्शन करने पर रोक लगाई है। उधर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर समेत हिंसाग्रस्त इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई।