
गिरिडीह| पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा गढ़ मोहल्ले में घर के पास गली में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी | घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जाँच शुरू की मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर यह आशंका जाहिर की कि युवक की घर की छत से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वहीं, युवक के परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। परिजनों ने मामले की जांच को लेकर आधे घंटे तक सड़क जाम भी किया।युवक की पहचान सौरव गंधवे (25) के रूप में की गई। सौरव अपने भाई और मां के साथ पचंबा गढ़ मोहल्ला स्थित अपने घर में रहता था। सौरव की बाजार में खाद व बीज की दुकान थी। आज सुबह जब युवक का शव लोगों ने घर के पास पड़ा देखा तब परिजनों को इसकी सूचना मिली।