Sunday, October 26

242 रनो पर सिमटी भारतीय टीम की पहली पारी

खेलजगत | आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पार सस्ते में सिमट गयी हैं | पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजार (54) और हनुमा विहारी (55) के अर्द्धशतकों के बावजूद भारत की पहली पारी 63 ओवरों में 242 ही बना पायी । बारिश की वजह से पहले दिन का खेल देर से शुरू हुआ। जैमीसन ने 45 रनों पर 5 विकेट लिए। तो वही भारतीय कप्तान कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है।

वे 3 रन पर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। कोहली ने पिछली 3 टेस्ट पारियों में सिर्फ 24 रन ही बनाए। जबकि 7 वनडे और टी-20 में 180 रन ही बना सके, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है।