Saturday, October 25

6 दिन से लापता बच्चे की निर्मम हत्या

भोपाल | भोपाल के शाहजानाबाद में पिछले 6 दिन से लापता बच्चे का शव मिल गया हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं की हत्या करने के बाद शव को फेका गया हैं | उक्त मामले में पुलिस ने दावा किया है कि वारदात में शामिल एक संदेही को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में हंगामा होने की आशंका के चलते पुलिस ने रात में बच्चे का पीएम करा दिया है। बच्चे का शव उसके घर से करीब पांच किमी दूर जाकर मिला है।

बताया जा रहा हैं कि मृतक पवन 22 फरवरी को चौथी क्लास की परीक्षा देकर घर लौटा और यूनिफार्म बदलकर अहीर मोहल्ले में रहने वाले लालू यादव के पास पहुंचा। लालू डेयरी चलाता है। पवन को उसकी भैंस अच्छी लगती थी। वह अक्सर भैंस को देखने जाया करता था। जिस दिन वह लापता हुआ उसे दिन भी साढ़े बारह बजे के करीब उसके घर पर पहुंचा था। उस दिन लालू की भैंस बीमार थी। उसको डाक्टर ड्रिप चढ़ा रहे थे, तब पवन को देखा गया था। उसके बाद वह नजर नहीं आया। जबकि पवन की मां लालू के घर बच्चे को तलाशती हुई पहुंची थी।