
खेलजगत | महिला विश्व कप सीरीज में आज भारत और श्रीलंगा के बीच मुकाबला खेला ज रहा हैं | इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया जबकि भारत ने समान टीम के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया।हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ग्रुप ए में लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। भारतीय टीम जीत के साथ ग्रुप चरण का अंत कर बढ़े हुए मनोबल के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना चाहेगी। श्रीलंका लगातार दो मैच हार चुका है और अपनी पहली जीत के लिए बेताब है।
