
बेमेतरा | बेमेतरा जिले के परपोंडी थाना अंतर्गत सौतेले पिता द्वारा अपनी नावालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं | घटना की जानकरी लगने पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं | बताया जा रहा हैं की आरोपी ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया हैं बीती रात को भी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नशे में धुत घर पहुंचा था। इसी बात पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। उसने पत्नी को पीटा, इससे परेशान होकर वह पड़ोस के घर में सोने चली गई। इस मौके फायदा आरोपी ने उठाया।
गुरुवार की सुबह मां-बेटी कोटवार व सरपंच के पास गए, फिर सभी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई । बच्ची की उम्र जब 3 साल की थी, तब आरोपी ने उसकी मां से शादी की। आरोपी नशे का आदी है, जिसके चलते आए दिन घर में कलह होती थी। कई बार आरोपी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा चुका है। परपोंडी के थाना प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। उसे मेडिकल चेकअप के लिए बेमेतरा रेफर किया है। बच्ची के प्रायवेट पार्ट में चोट है, उसका इलाज चल रहा है। बच्ची का प्रारंभिक बयान लिया जा चुका है