
पंजाब | पंजाब सरकार आज अपना बजट पेश करने जा रही हैं बजट पेश होने के पूर्व प्रश्नकाल के दाैरान जालंधर से अकाली विधायक पवन टीनू ने सवाल किया कि 2019-20 के दौरान स्पोर्ट्स विंग्स में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया और इन्हें सुविधाएं और क्या-क्या सामान दिया गया है। इस पर खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढी ने जवाब दिया और पिछली अकाली-भाजपा सरकार काे ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्हाेंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने विभिन्न जिलों में जिम खोलने के लिए 30 करोड़ रुपए का सामान खरीदा था, लेकिन युवाओं को लाभ नहीं दिया गया है।
यह सामान खरीदा तो गया, लेकिन जिम और स्पोर्ट्स सेंटर्स तक नहीं पहुंचा। कांग्रेस सरकार यह जांच कराएगी की कि कौन-कौन से अकाली नेता और सरकार के अफसर ये सामान अपने घराें में ले गए। इसके लिए कौन-कौन राजनेता व अफसर जिम्मेदार हैं। इसकी जांच अगले 30 दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद संबंधित नेताओं और अफसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राज्य के युवाओं व खिलाड़ियाें के नाम पर जो जिम खोले जाने थे, उसके लिए खरीदे गए उपकरणों को अकाली नेताओं के जत्थेदार अपने घर ले गए। इन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।